Justin Langer blame IPL 2020 for injury-wracked test series | Oneindia Sports

2021-01-13 1,018

Australia coach Justin Langer suggested Wednesday the delayed Indian Premier League was to blame for so many injuries marring Australia's blockbuster series with India. The short-form extravaganza normally begins in March, but along with other major international sporting events was postponed as countries went into coronavirus lockdowns.

आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर को इंडियन प्रीमियर लीग पसंद है लेकिन उन्होंने पिछले सत्र की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि मौजूदा सीरीज में भारत और आस्ट्रेलिया के इतने क्रिकेटरों के चोटिल होने में इस लीग का भी योगदान है. कोरोना महामारी के कारण आईपीएल सितंबर से नवंबर के बीच यूएई में खेला गया. आम तौर पर यह अप्रैल मई में भारत में होता है, आईपीएल के बाद से भारत के कई खिलाड़ी चोटिल हैं और आस्ट्रेलिया टीम भी फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है. लैंगर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, इस सत्र में चोटों की सूची लंबी है, मुझे लगता है कि आईपीएल 2020 की टाइमिंग सही नहीं थी।

#JustinLanger #IPL2020 #PlayersInjury